UP Scholarship में “Blocked Due to Course Affiliation Suspect” क्यों आता है?
अगर आपने UP Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन किया है और आपकी एप्लीकेशन स्टेटस में लिखा आ रहा है –
“Status Blocked Due to Course Affiliation Suspect”,
तो इसका मतलब है कि आपके कोर्स या कॉलेज की मान्यता (Affiliation) पर संदेह जताया गया है।
यह समस्या क्यों आती है?
यह स्टेटस निम्न कारणों से दिखाई देता है:
- कोर्स मान्यता प्राप्त नहीं है – आपने जिस कोर्स में एडमिशन लिया है, वह कोर्स बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त नहीं है।
- कॉलेज अनअप्रूव्ड है – आपका कॉलेज UP Scholarship पोर्टल में रजिस्टर्ड नहीं है।
- गलत कोर्स डिटेल भरी गई – आपने गलत कोर्स, स्ट्रीम या यूनिवर्सिटी सेलेक्ट की है।
- कॉलेज की मान्यता समाप्त हो गई है – कॉलेज ने इस साल के लिए मान्यता रिन्यू नहीं करवाई है।
स्कालर्शिप आवेदन करते समय गलत कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुन लेना –
यदि आवेदन के समय आप गलत कॉलेज या यूनिवर्सिटी को चुन लेते हैं तो यह समस्या या सकती हैं। कभी कभी ऐसा होता हैं की आप जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहें हैं। उस यूनिवर्सिटी के अलग – अलग कोर्स के लिए अलग – अलग कॉलेज होते हैं। जिन्हें UP Scholarship की website पर लिस्ट कर दिया जाता हैं। जिन्हें चुन कर आप आवेदन करते हैं।
लेकिन कुछ समय के बाद इन सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को Manage करने में परेशानी होने लगती हैं। जिसके कारण यूनिवर्सिटी निश्चित करती हैं की कुछ कॉलेज का आवेदन कॉलेज के नाम पर न हो कर यूनिवर्सिटी के नाम पर किए जाएं। जिससे इन सभी आवेदन को एक ही पोर्टल से रिसीव और फॉरवर्ड किया जा सके।
जैसे – ANM और GNM जैसे कोर्स Affiliation के द्वारा किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज चलाए जाते हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी इन कोर्स के लिए अलग कॉलेज बना देती हैं। और इस कॉलेज के नाम से ही आप UP Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आपकी स्कालर्शिप भी मिल जाती हैं।
लेकिन Status Blocked Due to Course Affiliation Suspect समस्या तब आती हैं जब UP स्कालर्शिप का आवेदन ANM और GNM कोर्स Affiliation कॉलेज से न करके यूनिवर्सिटी के नाम को चुन कर करते हैं। जबकि Affiliation कॉलेज का नाम भी up scholarship की वेबसाईट पर दिखाई दे रहा हैं लेकिन आप आवेदन करते हैं यूनिवर्सिटी के नाम पर तो यह समस्या आती हैं।
वैसे देखा जाये तो यह ठीक भी क्योंकि वह कॉलेज उसी यूनिवर्सिटी द्वारा ही चलाया जा रहा हैं। अगर आपका स्कालर्शिप का status Blocked Due to Course Affiliation Suspect दिखाई दे रहा हैं तो आपकी स्कालर्शिप नहीं आती हैं।
इस समस्या को कैसे ठीक करें?
कॉलेज से संपर्क करें
अपने कॉलेज के स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी से मिलें और कोर्स की मान्यता की स्थिति चेक करवाएं।
आपको कुछ जरूरी डाक्यमेन्ट तैयार रखने चाहिए जैसे:
- एडमिशन रसीद
- कोर्स सर्टिफिकेट
- कॉलेज ID कार्ड
इन सभी को कॉलेज में जमा करें ताकि वे जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O) को भेज सकें।
अनुरोध पत्र (Request Letter) लिखें
जिला छात्रवृत्ति अधिकारी को संबोधित करते हुए एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें अपनी समस्या समझाएं और स्कॉलरशिप स्टेटस को अनब्लॉक करने की मांग करें।
स्टेटस को ट्रैक करते रहें
UP स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपनी स्थिति नियमित रूप से जांचते रहें।
भविष्य में इस समस्या से कैसे बचें?
- आवेदन से पहले कॉलेज और कोर्स की मान्यता जरूर चेक करें।
- स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन करें।
- कॉलेज से समय-समय पर जानकारी लेते रहें।
- सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही पढ़ाई करें।
UP Scholarship फॉर्म का Fresh और Renew आवेदन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें –
UP Scholarship का Fresh आवेदन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
अगर आप UP Scholarship फ्रेश आवेदन कर रहें है तो आपको इससे जुड़ी सभी मार्क शीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फीस सिलिप, कॉलेज आइडी कार्ड, आधार कार्ड, NPCI से जुड़ी बैंक पासबूक जरूर होनी चाहिए।
यहाँ आपको Postmatric Other Than Intermediate के बारे मे जानकारी दी गयी हैं। अगर 1-year के स्टूडेंट हैं तो आपके 12th, Graduation, में SC स्टूडेंट के 50%, OBC, GEN, MIN के 60% होने चाहिए। अगर आप इससे कम % हैं तो आपको स्कालर्शिप नहीं मिलेगी। अगर आप इससे कम % पर स्कालर्शिप का आवेदन कर देते हैं आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
आपको अपनी attendance 75% से अधिक होनी चाहिए।
UP Scholarship का Renew आवेदन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
UP Scholarship का renew आवेदन में आपको कुछ खास नहीं करना होता हैं। क्योंकि उसमे पहले ही सभी डीटेल भरी हुई आती हैं। और इसका फाइनल प्रिन्ट निकाल कर अपने कॉलेज में जमा करना होता हैं और पुराने सभी डाक्यमेन्ट लगाने होते हैं। इसमे आपको नई मार्कशीट लगानी होती हैं।
इसमे आपको जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र पिछले साल बाले ही लगाने है। और जो भी सेमेस्टर या वर्ष पास किया है। जिसमे कम से कम 50% marks होने चाहिए। उसकी मार्कशीट लगानी होती हैं। अगर आप फैल हो जाते हो तो आप स्कालर्शिप नहीं ले सकते हैं।
आपको अपनी attendance 75% से अधिक होनी चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
“Course Affiliation Suspect” की स्थिति चिंता का कारण जरूर हो सकती है, लेकिन अगर आप सही प्रक्रिया अपनाते हैं तो यह समस्या हल की जा सकती है। कॉलेज और शिक्षा विभाग से सही समय पर संपर्क करना बेहद जरूरी है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे दूसरों के साथ जरूर साझा करें!
0 Comments